10 लाख का इनामी माओवादी आज करेगा सरेंडर।
रांची 10 लाख का इनामी माओवादी जोनल कमांडर विवेक यादव उर्फ सुनील यादव उर्फ कोश उर्फ राजे मंगलवार को सरेंडर करेगा. वह रांची डीआइजी का्वालय में आइजी अभियान एवी होमकर और अन्य अधिकारियों के समक्ष विधिवत सरेंडर करेगा. विवेक यादव ।3 नवंबर को सॉडर कसनेवाला था. संबोग से उसी दिन प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के कारण सॉंडर की तिथि बढ़ा दी गयी.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन्हे भी पढ़े :- फडइनांस कंपनी के कर्मी से तीन बाइक सवार अपराधियों ने 20 हजार रुपये लुटे।
वह लातेहार और लोहरदगा एरिया मे सक्रिय रहा है.जानकारी के अनुसार, सरकार की सरेंडर पंलिसी से प्रभावित होकर विवेक ने आत्मसमप कले कानि्णयलिवा. वह नक्सलवाद छोड़ मुख्यधारा से जुड़ सुकून की जिंदगी जीना चाहता है. साथ ही नवी जिंदगी की शुरुआत करेगा.
इन्हे भी पढ़े :- मोराबादी में हजारों जेपीएससी अभ्यर्थियों जुटे कल जेपीएससी मुख्यालय का घेराव किया जायेगा







