18 दिसंबर को झामुमो का 12 वा महाधिवेशन रांची में।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का ।2वां महधिवेशन 18 दिसंबर 2027 को रांची में होगा… आम केंद्रीय कार्यकारिणी की हुईं बैठक में इस पर सहमति बनी है. सीएम आवास में आयोजित बैठक की अध्यक्षत वेद अध्यक्ष सॉरन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने की.
केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा कि पार्टी आंदोलन की उपज है. संगठन को मजबूत करना है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि संगठन को मजबूत करना है. पार्टी के कार्यकतां जनता के बीच रहें. जनता की बातों को सरकार तक पहुँचायें और सरकार की बातों को जनता तक पहुंचायें. जनता और सरकार के बीच कार्यकर्ता एक कड़ी के रूप में काम करें. कध, में मंत्री टला महतो, ठाकुर, चंपई सेरेन. त नयक दि स्टोन मर बदन हेत्रम सुवैब्य कुमार, महासचिव सुप्रियो ‘भट्टाचार्, महिला मोर्चा की महुआ मांजी समेत केंद्रीय कार्यकारिणी के तमाम सदस्य उपस्थित थे. केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष किये गये बैठक के बाद केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्त विनोदपॉडेय ने पत्रकाों से कह कि 208 में धनवाद मुमहिवेशनहुआ था
हरतीनसाल में एक बार करना पड़ताहै. पर कोरोना की वजह से इस पर समस्या आ रही थी. चुनाव आयोग के करते हुए महाधिवेशन कराने फैसला लिया गया है श्री पांडेय ने बताया कि महाविवशन कपूर जला चावल स्तर की सभी कमेटियां भंग कर दी जाती हैं. अब स्वागत कमेटी, आवोजन समिति आदि के लिए केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है. वही पदाधिकारियों को नामित पंचायत चुनाव पर चर्चा, कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी : विनोद पाडिय ने बताया कि बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा भी हुई. कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सरकार की जनहित योजनाओं पर भी चर्चा हुई. कहा कि सरकार बहुत बेहतर तरीके से काम कर रही है. कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि सरकार की जनहित की योजनाओं के प्रतिजनता को जागल्क को. उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करें. अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिले यह कार्यकर्ता सुनिश्चित करे. पार्टी के सांगठनिक चुनाव पर भी चर्चा हुई. इसके लिए भी कार्यकारी अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है.
इन्हे भी पढ़े :- घर से फरार युवक की लाश मिली गेस्ट हाउस से।