देवघर रोपवे में हुई दुर्घटना में 48 में से 30 पर्यटको को सुरक्षित बहार (30tourists evacuated safely) निकाल लिया गया है : निशिकांत दुबे
30 tourists evacuated safely
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!झारखण्ड के देवघर जिले की त्रिकूट पर्वत हुए रोपवे हादसे के 20 घंट बीत चुके है और लोगो को रेस्कयू करने का काल लगातार जारी है . चॉपर से लागातार प्रयास किया जा रहा है ऊपर फंसे लोगो को ड्रोन और रस्सी के के माध्यम से खाना और पानी दिया जा रहा है
आपको बताते चलें कि कल 4 बजे से ही करीब 48 लोग फंसे हैं जिसमें छोटे बच्चे पुरूष और कुछ महिलाएं भी शामिल हैं और कुछ स्थानीय लोग भी हैं जो गाइड का काम करता था कैमरा चलाने का काम करता था एवं पर्यटक भी फंसे हैं रेस्क्यू टीम पुरी प्रयास में हैं लेकिन अभी तक रेस्क्यू करने में सफल नही हुए हैं |
बोकारो में सब्जी के आड़ में गांजा तस्करी (Ganza smuggling ) का खेल।
इस रेकियु टीम में NDRF और Airforce की की टीम को लगाया गया है जबकि , दो MI-17 हेलिकॉप्टर भी रेस्क्यू में लगाए गाए हैं..
देवघर के संसद निशिकांत दुबे के मुताबिक अभी तक 48 में से 30 लोगो को सुरक्षित निकल लिया गया है जबकि 18 लोगो को निकलने का प्रयास जारी है ।

















