jaganath mahto

310 करोड़ की लगत से बनेगा सेंटर ऑफ़ एक्सिक्लेंसे भवन: मंत्री जगनाथ महतो

राज्य के सरकारी स्कूल आनेवाले दिलों में निजी स्कूलों को टक्कर देंगे. राज्य सरकार ने इसकी शुरुआत कर दी है. राज्य के 30 सरकार स्कूलों को शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) बनाने का काम शुक्रवार को शुरू हो गया. राज्य के सभी जिलों में शुक्रवार को एक साथ विद्यालयों का निर्माण कार्य शुरू हुआ. विद्यालयों के नव निर्माण पर 30 करोड़ रुपये खर्च होगे. टेंडर की शर्त के अनुरूप संबंधित एजेंसी को विद्यालयों की मस्मत का कार्य मार्च 2022 तक पूरा कर लेना है, वहीं एक साल में सभी कार्य पूरा करने का निर्देश है. सभी स्कूलों को अत्याधुनिक संसाधन से युक्त किया जायेगा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- मुख्यमंत्री ने किया गढ़वा समाहरणालय भवन का भूमिपूजन एव शिलान्यास !

कुछ स्कूलों पर पांच करोड़ रुपये तक खर्च किये जायेंगे. विद्यलयों में नसिर्फ अग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू ते कर्क वेसभ कूल: 88, संसाधं से युक्त होंगे. अधटएगट घ जता इन संसाधनों से युक्त होंगे स्कूल विद्यालय में लैंग्वेज लैब, लैब, साइंस लैब, मैथ्स लैब और पुस्तकालय के साथ-साथ स्मार्ट क्लास की सुविधा बच्चों को उपलब्ध होगी. विद्यालयों में बच्चों को डिजिटल शिक्षा भी दी जायेगी. विद्यालयों में एसटीइएस (साइंस टेक्नोलॉजी,इंजीनियरिंग एवं मैथ ) के साथ कुछ स्कूलों में आनेवाले दिलों में रोबोटिक लैब की सुविधा उपलब्ध होगी. खेलकूद की भी सुविधा : विद्यालयों में खेलकूद की भी सुविधा होगी. वालीबॉल, श्रो बॉल, खो-खो, कबड्ढ के साथ-साथ जिनविद्यालयों में पर्याप्त जगह उपलब्ध है, वह फुटबॉल और हॉकी खेलने की भी सुविधा दी जायेगी.

इन्हे भी पढ़े :- अधिवक्ता संघ ने की संविधान दिवस का आयोजन

Share via
Send this to a friend