IMG 20210121 WA0048

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 98 लोगों का नेत्र जांच किया गया.

खलारी : खलारी प्रखंड के हुटाप पंचायत भवन में गुरूवार को जैन समाज के सौजन्य से भगवान महावीर हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर, रांची की इकाई भगवान महावीर आई केअर द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जैन समाज प्रमुख पूरणमल जैन, डॉ अनुराधा, डॉक्टर आशा प्रकाश एवं डॉक्टर शिव प्रसाद के संयुक्त प्रयास से लगाया गया। शिविर का उदघाटन पंचायत मुखिया आशा देवी, डॉ अनुराधा एवं डॉ आशा प्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शिविर में डॉ.सौरभ कुमार एवं डॉ.प्रीतम के द्वारा 98 लोगों का नेत्र जांच किया गया। मौके पर डॉ.आशा प्रकाश ने कहा कि शिविर लगाने से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों ने आकर नेत्र जांच कराया। वहीं इस प्रयास से लोगों में खुशी है। शिविर को सफल बनने में पंचायत मुखिया आशा देवी के अलावा खलारी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष शत्रुंजय सिंह, सुशील अग्रवाल सहित संजय, अजीत सिंह, गुड्डू तिवारी एवं अन्य का सहयोग रहा।

खलारी, मो मुमताज़

Share via
Send this to a friend