बहरागोड़ा का चित्रेश्वर धाम का सड़क : एक दिन के बारिश के पानी से बना नाला , बैंक और डाकघर जाना मुश्किल
बहरागोड़ा प्रखंड की बहुलिया पंचायत स्थित चित्रेश्वर धाम में ग्रामीणों का बरसात में बैंक और डाकघर जाना मुश्किल हो गया है. बैंक और डाकघर जाने वाली सड़क का एक बड़ा भाग दलदल बन गया है. बारिश होने पर सड़क का यह भाग नाला में तब्दील हो जाता है. पौराणिक शिव मंदिर के पास ही यह सड़क है. ग्रामीणों के मुताबिक बैंक और डाकघर जाने वाली सड़क बरसात में दलदल बन गई है. इस पर चलना मुश्किल हो गया है
जनप्रतिनिधि भी नहीं बनवा रहे सड़क
बारिश होने पर इस सड़क पर इतना पानी जमा हो जाता है कि ग्रामीणों का चलना दूभर हो जाता है. बैंक और डाकघर में रोजाना सैकड़ों उपभोक्ता आते-जाते हैं. सड़क पर कीचड़ होने और जल जमाव होने के कारण परेशानी होती है. पेंशन लेने के लिए बैंक आने वाले वृद्धों को और भी परेशानी उठानी पड़ती है. ग्रामीण इस सड़क की मरम्मत की मांग कई वर्षों से यहां के ग्रामीण कर रहे हैं, परंतु जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है.