Hemant Soren PTI Image

अवैध खनन पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए, ताकि सरकार को राजस्व का नुकसान नहीं : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अवैध खनन पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए , ताकि सरकार को राजस्व का नुकसान नहीं हो ।। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने खनन एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए । इस मौके पर विभागीय सचिव श्रीमती पूजा सिंघल ने मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत कराया कि अवैध खनन पर रोक लाने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है ।
इन्हे भी पढ़े :-असंगठित क्षेत्र के कामगारों के निबंधन के लिए पंचायत, प्रखंडों और शहरों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए :- हेमंत सोरेन
डीएमएफटी फंड के इस्तेमाल की दी जानकारी विभागीय सचिव ने बताया कि डीएमएफटी फंड के तहत पिछले 6 सालों में 7693 करोड़ रुपए की राशि मिल चुकी है ।
इसमें से 3120 करोड रुपए विभिन्न योजनाओं में खर्च किए जा चुके हैं । उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 को देखते हुए डीएमएफटी फंड के तहत मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी राशि खर्च करने की अनुमति दे दी गई है । इसमें ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करना भी शामिल है ।
इन्हे भी पढ़े :- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पथ निर्माण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via