म्यूटेशन के लंबित मामलों का जल्द करें निष्पादन: उपायुक्त छवि रंजन

म्यूटेशन के लंबित मामलों का जल्द करें निष्पादन: उपायुक्त छवि रंजन

उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आज दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को रातू अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर समाहर्त्ता रांची, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, उप समाहर्त्ता जिला सामान्य शाखा, जिला नजारत उप समाहर्त्ता, गोपनीय शाखा प्रभारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
इन्हे भी पढ़े :- चौथे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन दिनांक 29 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक।
अवैध जमाबंदी की ली जानकारी,निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन ने अंचल में अवैध जमाबंदी की जानकारी ली। उन्होंने अवैध जमाबंदी को रद्द करने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अंचल में कितने गैर मजरुअह जमीन का रैयतीकरण किया गया है इसकी समीक्षा करते हुए भी उपायुक्त ने सीओ को आवश्यक निर्देश दिये।अंचल में अतिक्रमण को लेकर अपर समाहर्त्ता द्वारा दी गयी रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री छवि रंजन ने आवश्यक प्रक्रिया को पूरी करते हुए अतिक्रमित क्षेत्र को मुक्त कराने का निदेश दिया। म्यूटेशन के लंबित मामलों का जल्द करें निष्पादन: उपायुक्त
इन्हे भी पढ़े :-झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने अविनाश कुमार ,अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक झारखण्ड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड को ज्ञापन सौपा।
उपायुक्त श्री छवि रंजन ने अंचल में म्यूटेशन और सीमांकन के कार्यो की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि म्यूटेशन और सीमांकन पर फोकस करें।अंचल कार्यालय में अन्य सामान्य गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ उपायुक्त ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी/कर्मी ससमय कार्यालय में उपस्थित रहें और कार्यों का निष्ठापूर्वक निष्पादन करें।
इन्हे भी पढ़े :-झारखंड ग्रामीण विकास विभाग में भर्ती के लिए निकले गए विज्ञापन को किया गया रद्द, अब विभागीय संसोधन के बाद नये सिरे से निकलेगी बहाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via