दुर्गा सोरेन सेना का झारखंड स्तरीय बैठक।
आज दुर्गा सोरेन सेना का झारखंड स्तरीय बैठक रामगढ़ डीएसएस जिला कार्यालय में एक कामकाजी बैठक दुर्गा सोरेन सेना की अध्यक्षता केंद्रीय पर्यवेक्षक आदरणीय श्री बिरसा हंसदा एवं संचालन डीएसएस के केंद्रीय सह पर्यवेक्षक माननीय श्री लालबिहारी महतो ने किया । इस बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए लोगों के द्वारा परिचय सत्र के माध्यम से शुरुआत की गयी । डीएसएस के केंद्रीय पर्यवेक्षक आदरणीय श्री बिरसा हंसदा ने कहा कि दुर्गा सोरेन सेना एक गैर राजनीतिक संगठन है । इस संगठन से गरीब , दलित , पिछड़े , मध्यम वर्ग , आदिवासी , मूलवासी का समुचित विकास के लिए यह संगठन कृत संकल्पित है ।
इन्हे भी पढ़े :- बड़े भाई ने छोटे भाई के नाम पर की नौकरी, हो गई मौत, अब अपने ही जीवित होने का प्रमाण ढूंढ़ रहा गणेश
सभी क्षेत्रों से आये हुए रामगढ़ , मांडू,गोला , चितरपुर , दुलमी , रामगढ़ नगर , नगर परिषद ,पतरातू तथा इत्यादि प्रखंडो से लोगों का नाम जिला टीम तथा प्रखंड टीम में काम करने वाले लोगों का नाम चयन किया गया।तथा जिला संयोजक मंडली में हीरालाल मुर्मू,मनोज कुमार,जगत करमाली,उदय तुरी ,कुलदीप मेहता,गीता मुंडा,पवन महतो,मुकेश कुमार उपाध्याय,सन्तोष उरांव,विकास कच्छप ,सुकू हेमरोम,विजय मुंडा,नागेंद्र महलि, राणा संग्राम ओहदार , बसारत अंसारी एवं प्रखंड संयोजक मण्डली का भी चयन किया गया । इस संगठन में मुख्य रूप से बिरसा हंसदा , लालबिहारी महतो,उमेश भोगता , सुरेश पटेल , राजू तुरी, सुनील कुमार ,अजय प्रसाद, गीता मुंडा , सुनील चक्रवर्ती ,फिरोज खान,मनोज कुमार, अकलू बेदिया ,राणा संग्राम ,जितेंद्र सिंह ,शिवलाल मराण्डी , राजेश कुमार ,सुकू टुडू,गणेश नायक,अजय हंसदा , आदर्श मिश्रा ,मोतीलाल टुडू , संतोष मुंडा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
इन्हे भी पढ़े :- 11 वे नेशनल जूनियर वीमेन चैंपियनशिप में केरल को झारखण्ड की बेटियों ने दी पटकनी 10-0 से हराया, खता तक खोलने का नहीं दिया गया मौका।