वसंत पंचमी आज, राजधानी रांची में मां सरस्वती (𝐒𝐀𝐑𝐀𝐒𝐖𝐀𝐓𝐈 𝐏𝐔𝐉𝐀)का सजा दरबार…….
राँची: या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः। आज बसंत पंचमी है राजधानी रांची में मां सरस्वती(𝐒𝐀𝐑𝐀𝐒𝐖𝐀𝐓𝐈 𝐏𝐔𝐉𝐀)का दरबार सज चुका है और उनकी स्तुति हो रही है। मां सरस्वती की आराधना में मंत्रों के उच्चारण वातावरण गूंज रहा है। राजधानी रांची में सरस्वती पूजा को लेकर विद्यार्थियों और बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा है। पूजा को लेकर बीते देर रात से ही पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा था। राजधानी रांची के शिक्षण संस्थानों के अलावा गली मोहल्ले में भी मां सरस्वती की आराधना की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
टीपीसी सरगना ब्रजेश गंझू समेत तीन बड़े उग्रवादियों(NAXAL) की संपत्ति होगी जब्त
शास्त्रों के अनुसार मां को पीला रंग पसंद है इस कारण पीले रंग का मीठा चावल खिचड़ी बुंदिया लड्डू बुआ के आलावा खीर मां को चढ़ाए जाते हैं कुछ लोग इस दिन पीला वस्त्र भी पहनते हैं मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने पीतांबर धारण कर मां की पूजा अर्चना की थी। इसी दिन से पीला वस्त्र पहनने की परंपरा शुरू हुई पीला के अलावा मां को सफेद रंग प्रिय है।
(Murder In Hotel) होटल में युवक की हत्या,जांच में जुटी पुलिस





