लोहरदगा – खेत में उगे मशरूम खाने से 7 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग (food poisoning)का शिकार, सदर अस्पताल में भर्ती
food poisoning case
लोहरदगा- जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निंगनी कुम्बा टोली के दो परिवार के 7 लोग खेत में उगे जंगली मशरूम खाने से हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए, तबियत बिगड़ने पर इन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत को देखते हुए सभी मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया। निंग्नी कुम्बा टोली के विनोद साहू के परिवार के सदस्य ने अपने खेत में उगे मशरूम को घर ले जाकर उसे सब्जी बनाया और परिवार वालो के साथ खा गए जिसके बाद से एक एक कर के सबकी तबियत बिगड़ने लगी और सबको चक्कर के साथ उल्टियां होने लगी, जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों की सहयोग से सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मरीजों की हालत गंभीर देख भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। सदर अस्पताल के डॉक्टर आर पी साहू ने बताया की बहुत से मशरूम की प्रजाति जहरीली होती हैं जिसमें प्वायजन पाया जाता हैं और लोग नहीं पहचान पाते हैं जिसके बाद उसका सेवन घातक हो जाति है फिलहाल मरीजों की स्थिति सामान्य है इलाज चल रही है।