20241112 145219

मुस्लिम संगठन जमियत उलमा लोहरदगा ने एन आर सी और यू सी सी का हवाला देते हुए पत्र जारी कर मुस्लिमों को एक होकर इंडी गठबंधन को वोट देने और दिलाने का जारी किया फरमान

लोहरदगा जिले में मुस्लिम संगठन जमियत उलमा लोहरदगा ने विधानसभा चुनाव को लेकर एन आर सी और यू सी सी का हवाला देते हुए पत्र जारी कर मुस्लिमों को एक होकर इंडी गठबंधन को वोट देने और दिलाने का फरमान जारी किया है। जमियत उलमा मुस्लिम संगठन के महासचिव मौलाना अब्दुल हामिद ने फरमान जारी कर मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा देश में मुस्लिमो के लिए हालात ठीक नहीं हैं

IMG 20241112 WA0021

एन आर सी, यू सी सी और मुस्लिम वक्फ बोर्ड कानून और घुसपैठियों के बहाने मुस्लिमों को डराया धमकाया जा रहा है जिसे देखते हुए मुस्लिमों से अपील की जाती हैं एक होकर इंडिया गठबंधन को वोट दे और दिलाए। वही फरमान जारी होते ही जमियत उलमा संगठन के लोग मीडिया के सामने आने से बचते नजर आ रहे हैं। जमियत उलमा के फरमान को लेकर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक टीपू खान ने कड़ा आपत्ति जताते हुए कहा इस तरह के फरमान और फतवा जारी कर मुस्लिम समुदाय को गुमराह किया जा रहा यहां लोकतंत्र है और वोट देना सबका अधिकार है

इस तरह से फरमान जारी कर एक पार्टी के लिए वोट मांगना गलत है इस तरह के संगठन भ्रामक फैलाने के लिए सिर्फ चुनाव में दिखती हैं इसका अल्पसंख्यक मोर्चा विरोध करती है और मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील इस तरह के फरमान के चक्कर में न आए अपना वोट का प्रयोग कर अच्छे उम्मीदवार को वोट दे।

वोटिंग से एक दिन पहले बंगलादेशी घुसपैठ के मामले में ED की बड़ी कार्यवाही

वहीं इस मामले में अंजुमन इस्लामियां के सचिव रउफ अंसारी का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। ऐसा पत्र जारी करना कही से भी उचित नही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via