Maa Chinnamastika

सावन महीना सोमवारी व्रत के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक पर भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है मां छिन्नमस्तिका (maa chinnamastika)

रामगढ़:-   पिछले 25 वर्षों से रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका (maa chinnamastika) मंदिर दामोदर भैरवी नदी के संगम से हजारों हजार लोग शिवभक्त जल उठाकर कावड़ यात्रा कर रामगढ़ के श्री शंकर शिवालय सिद्धेश्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूर्ण करते आ रहे हैं  जगह जगह सामाजिक संस्था स्टॉल लगाकर कांवरियों के बीच फल शरबत तथा पानी का फुहारा से सेवा कर रहे हैं. रामगढ़ थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह ने बताया कि प्राचीन शिव मंदिर कथा और वैष्णो देवी मंदिर में काफी भीड़ देखा जा रहा है और बहुत कतार बात तरीके से हम लोग व्यवस्था किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह का दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।।

सिद्धेश्वर धाम मंदिर के पंडित राम चरण पाठक ने बताया कि 1999 से सिद्धेश्वर धाम मंदिर में हजारों हजार कि संख्या में रजरप्पा भैरवी दामोदर नदी से जल लेकर करीब 25 किलोमीटर रामगढ़ के सिद्धेश्वर धाम मंदिर धाम में बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण कर रहे हैं।

अग्रवाल सेवा समिति के प्रभात अग्रवाल ने बताया कि कावड़ यात्रा में रजरप्पा से सिद्धेश्वर धाम मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे हैं उन कांवरियों को जल का पानी का फुहारा ,शरबत, पानी, फल दे रहे हैं, ताकि उनको दिक्कतों का सामना कम करना पड़ेगा।।

थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह ने बताया कि अग्रवाल समाज कावड़िया भक्तों को सेवा कर रहे हैं बहुत ही अच्छी बात है और पुलिस भी शिव भक्तों को सेवा प्रदान कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via