Bihar News:-पटना में सिलेंडर ब्लास्ट से 6 लोग जख्मी , पीएमसीएच में चल रहा है इलाज
Bihar News
Drishti Now ,Ranchi
पटना के कदमकुआं में रविवार रात को घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इसमें परिवार के 6 सदस्य झुलस गए। यह घटना कदमकुंआ थाना क्षेत्र के अमरूदी गली में हुई है। बता दें कि यहां पर किराए में रहने वाले किराएदार के घर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। इसमें परिवार के 6 सदस्य, जिसमें चार पुरुष समेत दो महिला शामिल है।
सभी का इलाज पटना के पीएमसीएच अस्पताल में कराया जा रहा है। फिलहाल सभी सदस्यों की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना में घायल हुए राहुल कुमार (18), अंकित कुमार (18), आशा देवी (50), रेणु देवी (25), भोलू कुमार (10), शिव नारायण यादव (68) है।
जिस इलाके में यह घटना हुई है, वह बहुत आबादी वाला इलाका है। साथ ही घटनास्थल से कुछ कदम की दूरी पर पेट्रोल पंप भी स्थित है। सिलेंडर ब्लास्ट का कारण सिलेंडर में गैस रिसाव होने का बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।