Ranchi News:-एकतरफा प्यार में ट्यूशन टीचर ने कर दी छात्रा की हत्या , शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था
Ranchi News
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
डोमचांच थाने के पास उसके सिरफिरे प्रेमी ने युवती की हत्या कर दी। मृतक छात्रा सोनी कुमारी उम्र 21 वर्ष बताई गई है। आरोपी का नाम दीपक साव है। दीपक शारीरिक रूप से अक्षम है। 21 मार्च के बाद से सोनी का पता नहीं चला है। सोनी को मारने के लिए हत्यारों को भाड़े पर लेने के लिए दीपक ने अपने दोस्तों को एक लाख रुपए की सुपारी दी थी। सोनी की बोरी में बंद पत्थर की खदान थी जो अब तक बंद अवस्था में थी। सोमवार को पुलिस ने आरोपित दीपक व रोहित मेहता को हिरासत में ले लिया। एक अन्य आरोपी भरत को भी उसी समय मुंबई में हिरासत में लिया गया है। साथ ही वह कार भी जब्त की गई है, जिसका इस्तेमाल लड़की को अगवा करने के लिए किया गया था। साथ ही उनके पास से 34500 रुपए की सुपारी भी बरामद की। पुलिस के मुताबिक इस वारदात को अंजाम देने के लिए एकतरफा प्यार का इस्तेमाल किया गया।
छात्रा को टूशन पढ़ता था दीपक
कोडरमा एएसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि दीपक और सोनी के बीच गुरु-शिष्य का रिश्ता था. दीपक सोनी को ट्यूशन पढ़ाता था। इसी बात का फायदा उठाकर दीपक ने सोनी को बिरजामू के पास सुनसान जगह पर बुलाया और अपने दोस्तों समेत उसकी हत्या कर दी. दीपक सोनी से एकतरफा प्यार में था जबकि सोनी से ऐसा कुछ नहीं था। दीपक उससे शादी करना चाहता है, लेकिन वह उसे सिरे से खारिज कर देती है। दीपक को यह बर्दाश्त नहीं हुआ। इसलिए उसने 21 मार्च की सुबह साढ़े 11 बजे के करीब सोनी को कर्ज देने के बहाने बरही ले जाने की योजना बनाई और बीच रास्ते में नीरू पहाड़ी के पास खदान में ले गया. मोबाइल चार्जिंग केबल से गला घोंट कर उसकी हत्या की गई थी। इसके बाद शव को खदान में भिजवा दिया।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-
https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo






