bjp

BJP:-सचिवालय घेराव में भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज:भाजपा नेताओं ने की पत्थरबाजी फेंके पानी के बोतल, बैरिकेडिंग के पास जमे हैं कार्यकर्ता

BJP

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

भाजपा का झारखंड सचिवालय घेराव के दौरान जमकर बवाल हुआ। सुरक्षा बलों ने पहले ही बैरिकेडिंग कर रखी थी जिसे भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पार करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो कार्यकर्ता नहीं मानें।

बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश करते कार्यकर्ता
बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश करते कार्यकर्ता

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन छोड़े गये। इसके बाद पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया है। लाठीचार्ज में कुछ कार्यकर्ताओं के घायल होने की भी खबर है। भाजपा नेताओं की तरफ से भी पत्थरबाजी और पानी के बोतल फेंकने की खबर है। सुरक्षा बलों ने कुछ नेताओं को भी गिरफ्तार किया है जिनमें विधायक बिरंची नारायण शामिल हैं। फिलहाल कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के इस तरह जमे हैं और वहीं से नारेबाजी कर रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा , जब सरकार डर जाती है जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाती है तब वह हिंसा का सहारा लेती है आज इस आंदोलन को रोकने की कोशिश की गई है वह किसी व्यक्ति का आंदोलन नहीं है बल्कि इस राज्य की जनता का आंदोलन है और आने वाले दिनों में यह भी देखने को मिलेगा की जनता क्या चाहती है हेमंत सोरेन की सरकार बेईमानों की सरकार है लुटेरों की सरकार है सरकार ने शायद ही कोई ऐसा नागरिक हो जिसे ठगने का काम ना किया हो यहां अधिकारी से पदाधिकारी तक करप्ट हैं वह ने कहा जिस युवक का साथ लेकर उसमें सरकार बनाया 500000 रोजगार देने की बात की वह सब धरा का धरा रह गया हेमंत सोरेन की सरकार ने युवाओं को ठगा अब जनता बताएगी सच्चाई की जीत होती है उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आज आपने जिस तरह की एकजुटता दिखाई है हमारा आंदोलन सफल हुआ है हमारा संघर्ष लंबा रहेगा और तब तक रहेगा जब तक हम सरकार नहीं बदल देंगे बाबूलाल मरांडी ने कहा, प्रशासन का जो रवैया रहा है उसका आंदोलन में वह आंदोलित करने का रहा है आज इस एकजुटता से यह स्पष्ट हो गया है कि हम साथ हैं आज जो पानी कैनन छोड़े जाए आंसू गैस के गोले छोड़े गए इनसे घबराने की जरूरत नहीं है उन्होंने कहा कि यह संघर्ष अभी शुरू हुआ है और संघर्ष तब तक करना है जब तक हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़ ना भेजें उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप उग्र ना हो 1 दिन ऐसा भी आएगा जब हेमंत सोरेन की सरकार को फाड़ कर फेंक दिया जाएगा आज जिस तरह काका रवैया देखने को मिला है वह स्पष्ट कर देता है कि जनता देख चुकी है कि जिस सरकार को उन्हें चुनकर अपने लिए भेजा था वह कितनी बर्बर है

इस घेराव कार्यक्रम को लेकर प्रभात तारा मैदान में तैयारियां की गयी । प्रभात तारा मैदान में बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, अन्नपूर्णा देवी सहित कई नेता पहुंच रांची पुलिस- प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। प्रयास है कि राज्यभर से जुटे भाजपा समर्थकों को धुर्वा प्रभात तारा मैदान में ही रोक दिया जाए। इसके लिए मैदान के चारों ओर करीब 500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है। भाजपा समर्थकों के इस कार्यक्रम के दौरान आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए शहर में भी 20 इंस्पेक्टर और 250 दारोगा सहित 1500 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।

मंच पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास सहित अन्य
मंच पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास सहित अन्य

प्रोजेक्ट बिल्डिंग से लेकर धुर्वा गोलचक्कर मैदान तक निषेधाज्ञा
धुर्वा गोलचक्कर के पास आज के प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन की बैठक हुई। इस बैठक में डीसी, एसएसपी समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में रांची उपायुक्त राहुल सिन्हा ने कहा कि तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी है। आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए कुछ रास्ते परिवर्तित किए गए हैं। भाजपा के सचिवालय घेराव को लेकर विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक तैयारियां की गई है। धुर्वा गोलचक्कर मैदान पर बड़े पैमाने पर फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। प्रोजेक्ट बिल्डिंग से लेकर धुर्वा गोलचक्कर मैदान के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू किया गया है।

कार्यकर्ताओं का हो रहा जुटान
कार्यकर्ताओं का हो रहा जुटान

दावा 50 हजार लोग विरोध प्रदर्शन में होंगे शामिल
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित पार्टी के सांसद-विधायक और कार्यकर्ता इस घेराव में शामिल होंगे। भाजपा ने दावा किया है कि इस प्रदर्शन में पूरे राज्य से 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। इस विरोध प्रदर्शन की शुरुआत जेएससीए स्टेडियम के समीप प्रभात तारा मैदान से होगी यही कार्यकर्ताओं का महाजुटना होगा। यहां पार्टी की ओर से सभा होगी, इसके बाद सभी सचिवालय की तरफ बढ़ेंगे। सुबह 10:00 बजे से घेराव से घेराव शुरू होना है।

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। धुर्वा प्रोजेक्ट बिल्डिंग, गोलचक्कर, सीटीओ के क्षेत्र में निषेधाज्ञा (धारा-144) लगा दी गयी है। धुर्वा क्षेत्र में गोलचक्कर से प्रोजेक्ट भवन, प्रोजेक्ट भवन से चांदनी चौक, हटिया को जोड़नेवाली सड़क तथा इस सड़क के 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू है। कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है. धुर्वा गोलचक्कर, चांदनी चौक के पास, प्रभात तारा स्कूल से धुर्वा गोलचक्कर आनेवाले रास्ते में डीएवी पब्लिक स्कूल के पास, धुर्वा थाना जानेवाला मोड़ (सीठियो जानेवाले रास्ते के समीप) बैरिकेडिंग कर भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने की तैयारी है।

सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी
सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी और ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी़ सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। इनमें रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की दो कंपनी, रैपिड एक्शन पुलिस (रैप), क्यूआरटी, इको, महिला पुलिस व जिला पुलिस के हथियारबंद व लाठी पार्टी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via