COVID-19:-झारखण्ड में फिर अपने पैर पसर रहा है कोरोना , रिम्स के 4 नर्स कोरोना पॉजिटिव, दो मरीजों की भी कोरोना पॉजिटिव
COVID-19
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
कोरोना संक्रमण रिम्स के कर्मियों तक भी पहुंच चुका है। गुरुवार को हुई जांच में रिम्स की चार नर्सो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी नर्सों को प्रबंधन ने होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। साथ ही किसी तरह के लक्षण दिखने पर रिम्स में भर्ती होने का निर्देश दिया गया है। इन नर्सों ने भी कोविड के लक्षण दिखने के बाद अपनी जांच कराई थी।
रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रबंधन ने बाकी कर्मियों से भी संक्रमण के प्रसार को देखते हुए पूरी तरह एहतियात बरतने की सलाह दी है। इधर, रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर के दूसरे तल्ले में एक और डेंगू वार्ड में एक कोविड पॉजिटिव भर्ती हैं।
दोनों संक्रमितों में एक 15 साल की युवती भी है। दोनों ही संक्रमित पहले से भी किसी बीमारी की चपेट में थे। अस्पताल में भर्ती होने के क्रम में जांच कराने पर संक्रमण की पुष्टि हुई। दोनों को सांस लेने में भी परेशानी है। गुरुवार को एक संक्रमित का एक्सरे भी कराया गया है।
रांची में 10 दिन में बढ़े एक्टिव मरीज, कुल संक्रमित 83 हुए
राज्य में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बीते 10 दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 264 पहुंच चुकी है। बुधवार को भी 24 घंटे के अंतराल में 51 नए संक्रमित मिले थे, जबकि मंगलवार को 45 पॉजिटिव मामलों की पहचान हुई थी। इधर, राज्य में सर्वाधिक मामले रांची में है। यहां 83 एक्टिव केस हैं।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-





