भारी मात्रा में अवैध देशी और विदेशी शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार.
Garwah, V K Pandey
गढ़वा : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सदर थाना के नगवां से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब के साथ अवैध शराब कारोबारी सुनील प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नगवा निवासी सुनील प्रसाद अपने बर्फ फैक्ट्री में शराब का अवैध कारोबार कर रहा है. सूचना के आधार पर शनिवार सुबह पुलिस जैसे ही नगवां पहुंची एक अर्द्धनिर्मित मकान से एक युवक भागते हुए नजर आया, पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और उसके बाद उसे पुछताछ की गई.
पुलिस जब सुनील प्रसाद के बर्फ फैक्ट्री में बारिकी से जांच किया तो वहाँ से पुलिस ने 61 बोतल विदेशी शराब, 18 पीस देशी शराब, 170 लीटर महुआ शराब और 133 पाउच महुआ शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस पुरी तरह से मुस्तैद है और लगातार शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. छापेमारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षण नवीन कुमार, नीतीश कुमार और संजय कुमार शामिल थे.