बोकारो विस्थापित अप्रेन्टिस संघ करेगा आमरण भूख हड़ताल
बोकारो से अनिल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बोकारो में प्रदीप सोरेन की अध्यक्षता मे विस्थापित अप्रेन्टिस संघ का बैठक किया गया। संघ द्वारा निर्णय लिया गया कि 13सितम्बर को सेल प्रबंधन ED श्री राजन प्रसाद द्वारा विस्थापित अप्रेन्टिस के प्रति अगर सकारात्मक वार्ता नहीं होती हैं तो संघ द्वारा डायरेक्टर इंचार्ज आवास मे संघ आमरण भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।
विस्थापित अप्रेन्टिस संघ एक एडहॉक कमिटी द्वारा चलता हैं।
जिसमे कोई अध्यक्ष नहीं हैं।
संघ के कुछ सदस्यों द्वारा, बार बार समझाने बाद भी संघ के बिरुद्ध मनमाना अनुचित कार्य किया गया जिसके कारण अशोक कुमार, चंद्रदीप मंडल, मुबारक अंसारी, अरबिंद कुमार, प्रमोद कुमार, प्रफुल कुमार, वाहिद अंसारी, राजेश कुमार, भोला महतो, संदीप कुमार, बिनोद कुमार महतो, ताहिर हुसैन, अंकित कुमार दीपक महतो इन सब को विस्थापित अप्रेन्टिस संघ से निष्कासित किया जाता हैं।और साथ ही
संघ के द्वारा ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐके सिंह के विस्थापित विरोधी बयान का विस्थापित अप्रेन्टिस संघ कड़ी निंदा करती हैं। जो विस्थापित अप्रेन्टिस के नियोजन पर राजनीती कर रही हैं।शांतिपूर्ण आन्दोलन को औरअसंवैधानिक बताया जा रहा हैं। विस्थापित विरोधी बयान देने वाले वैसे अधिकारी को बोकारो मे रहने का कोई जगह नहीं हैं
इस बैठक में दुर्गाचरण महतो,सुनील महतो,चंद्रकांत महतो ,सुरेंद्र कुमार ,राजकुमार,आमोद कुमार,अभिषेक कुमार,गुलम जीलानी,गौतम,प्रदीप महतो, सुबास नापित,संतोष महतो,अजय कुमार,हीरा मांझी,संभू महतो,जानकी महतो,इंजमाम कुमार आदि उपस्थित थे





