IMG 20240922 WA0036

विधानसभा चुनाव को लेकर अनुसूचित जाति,जनजाति,पिछड़ा, अल्पसंख्यक विभाग एवं एलडीएम कोऑर्डिनेटर की तैयारी बैठक कांग्रेस भवन में संपन्न

अनुसूचितजाति,जनजाति,पिछड़ा, अल्पसंख्यक विभाग एवं एलडीएम कोऑर्डिनेटर की तैयारी बैठक कांग्रेस भवन में संपन्न

IMG 20240922 WA0039

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विधानसभा चुनाव को लेकर अनुसूचित जाति,जनजाति,पिछड़ा, अल्पसंख्यक विभाग एवं एलडीएम कोऑर्डिनेटर की तैयारी बैठक कांग्रेस भवन में संपन्न हुई। जिसमें उपरोक्त विभागों के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर श्री के राजू प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश विधायक दल नेता डॉ. रामेश्वर उरांव पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार बालमुचू विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री के राजू ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान अवश्य होगा। वर्तमान सरकार में कुछ कार्य अधूरे पड़े हैं जिसे पूरा करने की पहल की जाएगी। अनुसूचित जाति आयोग,वक्फ बोर्ड का गठन जैसे कई मुद्दे हैं जो सरकार और संगठन के बीच आवश्यकता अनुसार तालमेल बिठाकर पूरा किया जाएगा। अभी हमारे सामने विधानसभा चुनाव के रूप में एक लड़ाई है जिसे हमें जीतना है।विरोधी झूठ के हथियारों से वार कर रहे हैं जिससे बचकर जनता के बीच सच रखना है।
श्री केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन के हर कार्यकर्ता का दर्द समझता हूं और उचित समय आने पर सभी को उनका प्रतिनिधित्व अवश्य मिलेगा।भाजपा घुसपैठ की बात करके चुनाव के समय लोगों को लड़ा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाहती है लेकिन जनता ऐसे मुद्दों को तवज्जो नहीं दे रही है।आम लोगों द्वारा भाजपा के मुद्दों से दूरी बनाने के कारण इनमें बौखलाहट है। पूरी केंद्रीय सरकार और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्रियों की कैबिनेट झारखंड में उतर चुकी है।संगठन के कार्यकर्ताओं को समझना होगा कि चुनाव की अहमियत क्या है यह चुनाव तय करेगा कि झारखंड में विकासवादी सोच जीतेगी या सांप्रदायिक सोच।आपसी मतभेदों को परे रखकर चुनावी तैयारी में लगना होगा कांग्रेस उम्मीदवार सहित गठबंधन को उम्मीदवारों के लिए मजबूती से काम करना है ताकि महागठबंधन सरकार की वापसी अधिक सीटों के साथ हो सके।
डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि 5 वर्षों में सरकार ने कई जनकल्याणकारी कार्य किए हैं सभी कार्य और योजनाएं जनता के निजी आर्थिक विकास से सीधे जुड़े हैं।विरोधी दल चुनावी धारा को मोड़ने की कोशिश में अतार्किक मुद्दे उछाल रहे हैं, इससे लोगों को बचाना है। विरोधियों के मुद्दों पर ध्यान नहीं देना है बल्कि जनता के बीच सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर जाना है। झारखंड सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भाजपा द्वारा केंद्र प्रायोजित योजना बताया जा रहा है इससे लोगों को सावधान रखना है।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू ने कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह है,हमें इस उत्साह को बरकरार रखना है चुनावी जंग को जीतने के लिए निजी हितों को परे रखकर काम करना होगा। सरकार में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताना होगा साथ ही अपने आसपास के क्षेत्र महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना है ताकि हम पहले से मजबूत होकर झारखंड में उभरे और पूंजीवादी ताकतों को झारखंड से दूर रख सके।
बैठक को झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी ओबीसी अध्यक्ष अभिलाष साहू अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष जोशाई मारडी, सुरेन राम ने भी संबोधित किया।
इस अवसर प्रमुख रूप से अमूल्य नीरज खलको,सतीश पौल मुंजनी, सोनाल शांति,निरंजन पासवान,भीम कुमार,जगदीश साहु,राजूराम,परवेज आलम,हुसैन खान,अख्तर अली सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
सोनाल शांति
प्रवक्ता
प्रदेश कांग्रेस कमिटी

Share via
Send this to a friend