नीट 2025 में सिमडेगा की दो बच्चियों ने किया शानदार प्रदर्शन सफलता पर लोगों ने दी बधाई
नीट 2025 में सिमडेगा की दो बच्चियों ने किया शानदार प्रदर्शन सफलता पर लोगों ने दी बधाई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नरेश शर्मा : सिमडेगा
सिमडेगा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी 2025 में सिमडेगा की दो बच्चियों ने शानदार सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया ।जिला मुख्यालय की प्राची अग्रवाल ने 99.3 पर्सेंटाइल और करिश्मा साह ने 98.7 पर्सेंटाइल स्कोर कर नीट क्रैक किया है।सफल दोनों बच्चियों ने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई डीएवी सिमडेगा से की है।
सिमडेगा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुल्लुकेरा गांव में एक युवक की हुई निर्मम हत्या
प्राची के पिता मनोज कुमार अग्रवाल (भवानी) ने बताया कि 10वीं करने के बाद उनकी बेटी रांची से 12वीं की पढ़ाई के साथ साथ नीट की तैयारी की।बेटी की सफलता पर उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा परीक्षा में तकनीकी कारणों की वजह से पर्सेंटाइल स्कोर में थोड़ी कमी जरूर हुई ,लेकिन क्रैक करने के बाद वे काफी खुश हैं।
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन टला, अब 3 जुलाई 2025 को होगा उद्घाटन
उन्हें उम्मीद है स्टेट रैंकिंग में अच्छा स्थान के साथ सरकारी मेडिकल कॉलेज में उनकी बच्ची का दाखिला हो जाएगा। उधर करिश्मा साह के पिता धर्म प्रकाश और माता किरण बाला भी काफी खुश हैं।उनकी बच्ची ने 98.7 पर्सेंटाइल स्कोर किया है।करिश्मा के माता पिता आशान्वित हैं की उनकी बच्ची को भी प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगा।
विदित हो कि करिश्मा की बड़ी बहन श्रुति श्री पूर्व में ही नीट क्रैक कर एमबीबीएस कंप्लीट कर डॉक्टर बन चुकी है।फिलवक्त श्रुति रिम्स में रेडियोलॉजी से पीजी कर रही है। करिश्मा के चाचा उदित ने आपने परिवार के बच्चों को मिली सफलता पर खुशी व्यक्त की कहा बच्चों ने परिवार को गौरान्वित किया है।




