Screenshot 2024 09 12 18 49 38 826 com.whatsapp scaled

JMM का BJP पर तीखा वार: धनकड़ के इस्तीफे को बताया लोकतंत्र पर हमला।

JMM का BJP पर तीखा वार: धनकड़ के इस्तीफे को बताया लोकतंत्र पर हमला।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
supriyo
JMM’s sharp attack on BJP: Dhankar’s resignation called an attack on democracy

रांची :उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के अचानक इस्तीफे को लेकर देशभर की राजनीति में उबाल है। अब इस मुद्दे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। पार्टी ने इस घटनाक्रम को “संसदीय परंपराओं की हत्या” और विपक्ष को दबाने की साजिश करार दिया।

JMM के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले उपराष्ट्रपति का इस्तीफा एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर 74 साल की उम्र में धनकड़ को हटाया जा सकता है, तो फिर 75 साल की उम्र पार कर चुके प्रधानमंत्री पद पर सवाल क्यों नहीं उठते?

धनकड़ को हटाना किसानों और जाट प्रतिनिधित्व को हटाना है” – JMM

भट्टाचार्य ने दावा किया कि बीजेपी को किसान और जाट समुदाय के प्रतिनिधित्व से चिढ़ है, और यही वजह है कि धनकड़ को ‘धक्का देकर’ हटाया गया। उन्होंने कहा कि “जो अदानी की बात करता है, उसे सराहा जा रहा है… और जो किसान की बात करता है, उसे किनारे किया जा रहा है।”

 

JMM ने उठाए विदेश नीति पर भी सवाल।

JMM ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए केंद्र की विदेश नीति को भी कठघरे में खड़ा किया। पार्टी ने कहा कि “भारत की कूटनीति अब सम्मान नहीं, संदेह का कारण बनती जा रही है।”

JMM का बड़ा आरोप: विपक्ष को नजरअंदाज कर रही है सरकार।

JMM का आरोप है कि मानसून सत्र से पहले इस तरह का कदम उठाकर सरकार ने लोकतांत्रिक परंपराओं और विपक्ष की भूमिका को पूरी तरह नजरअंदाज किया है। भट्टाचार्य ने कहा, “अब संसद केवल पूंजीपतियों की आवाज़ सुनती है, जनता और जनप्रतिनिधियों की नहीं।”

Share via
Send this to a friend