IMG 20201101 162805

दो दिवसीय दौरे पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता पहुंचे चतरा

चतरा: दो दिवसीय दौरे पर सूबे के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानन्द भोक्ता चतरा पहुंचे। जिला मुख्यालय के कॉलेज रोड स्थित होटल सेलिब्रेशन में संवेदक संघ के साथ बैठक किया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री भोक्ता ने कहा कि विकास कार्यों में क्वालिटी ओर क्वांटिटी से कोई समझौता नहीं होगा।

जिले के विकास के लिए सभी को मिलजुल कर काम करने की जरूरत है। जिले के सम्पूर्ण विकास में आप सभी संवेदकों का सहयोग अपेक्षित है।अगर आप चाहगे तो यह क्षेत्र सुदृढ़ एवं सुंदर रूप से विकसित होगा।आप ढांचागत विकास के अलंकार है।आपके जतन से ही क्षेत्र खूबसूरती से सवंर पाएगा। मंत्री के आगमन पर संवेदक संघ के सदस्यों ने मंत्री सत्यानन्द भोक्ता को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। बैठक में मुख्य रूप से संवेदक संघ के जयप्रकाश सिंह,प्रमोद दुबे ,शशिकांत सहाय,दिलीप गोप,अरुण सिंह,मो खालिद सतेंद्र दांगी,गोरी यादव ,योगेश यादव,समेत कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via