20201110 183849

रिसालदार बाबा के उर्स में सहयोग करने वालो का आभार : कमिटी

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : हज़रत कुतुबुद्दीन रिसालदार रिसालदार बाबा (र0)का 213 वां सालाना 5 दिवसीय उर्स मुबारक में जो भी लोगो ने सहयोग किया है उन सभी का दरगाह कमिटी शुक्रिया अदा करती हैं। कमिटी के अध्यक्ष हाजी रऊफ गद्दी, महासचिव मोहम्मद फ़ारूक़, उपसचिव शोएब अंसारी, प्रवक्ता नसीम गद्दी ने कमिटी के तरफ से सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है जो उर्स में सहयोग किये हैं।

अध्यक्ष रऊफ गद्दी ने कहा कि करोना महामारी को देखते हुए सरकारी गाईड लाइन का पालन करते हुए वर्ष 2020 पूरे अक़ीदत व एहतराम के साथ सम्प्पन होने पर राज्य सरकार,जिला प्रशसन, हाइकोर्ट, जैप 1, दरगाह कमिटी के मेम्बरान, ओर डोरंडा रांची के सभी छोटी बड़ी कमिटियों का हम शुक्रिया अदा करते हैं। साथ ही प्रेस मीडिया के साथियों का आभार वेयक्त करते है। विशेष तौर पर झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, मंत्री बदल पत्रलेख, विधायक नवीन जैसवाल, विनोद पांडे, जोबा मांझी, महवा मांझी, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी, कुल्हाड़ी शाह बाबा कमिटी, तारिक़ इमरान, डोरंडा गद्दी पंचायत, आदि सभी का कमिटी व लोगो का आभार व्यक्त करते हैं।

Share via
Send this to a friend