20251207 175138

अघोर पीठ में लगा निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर, 181 मरीजों को मिली आयुर्वेदिक व फकीरी औषधि

वाराणसी : पड़ाव स्थित अघोर पीठ, श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम्, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम परिसर में रविवार को मिर्गी रोगियों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी के पावन दिशा-निर्देशन में आयोजित इस शिविर में 181 मरीजों का इलाज हुआ, जिनमें 15 बच्चे भी शामिल थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आश्रम के अनुभवी वैद्य रंजीत कुमार जी ने सभी मरीजों को शुद्ध आयुर्वेदिक एवं फकीरी औषधियां वितरित कीं। वैद्य जी ने मरीजों को नशे से पूरी तरह दूर रहने, निर्धारित परहेज का पालन करने तथा संतुलित खान-पान अपनाने के विशेष निर्देश दिए। साथ ही आश्रम के वरिष्ठ वैद्य बैकुंठनाथ पाण्डेय ने भी मरीजों को स्वास्थ्य संबन्धी महत्वपूर्ण सलाह प्रदान की।

शिविर का लाभ लेने दूर-दराज से आए मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक दिन पहले से ही ठहरने व भोजन की पूरी व्यवस्था आश्रम की ओर से निःशुल्क की गई थी। मरीज उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावा बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र तथा पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे।

गौरतलब है कि परम पूज्य अघोरेश्वर बाबा भगवान राम जी द्वारा स्थापित श्री सर्वेश्वरी समूह, बाबा भगवान राम ट्रस्ट एवं अघोर परिषद् ट्रस्ट पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी के कुशल नेतृत्व में कुष्ठ रोगियों, उपेक्षितों, पीड़ितों तथा जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा के साथ-साथ समाज में सेवा भावना जागृत करने हेतु अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर संचालित करता रहा है। मिर्गी रोग के पूर्ण उन्मूलन के लिए भी संस्था संकल्पबद्ध है और समय-समय पर ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करती रहती है।

Share via
Send this to a friend