झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने अविनाश कुमार ,अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक झारखण्ड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड को ज्ञापन सौपा।
झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने आज अविनाश कुमार ,अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक झारखण्ड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से मुलाकात कर उनसे राज्य के विभिन्न सप्लाई आपूर्ति क्षेत्र व संचरण में विभिन्न एजेंसियों के माध्यम में कार्यरत विधूत कर्मियों से संबंधित मांगों को लेकर वार्ता की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
इन्हे भी पढ़े :- झारखंड ग्रामीण विकास विभाग में भर्ती के लिए निकले गए विज्ञापन को किया गया रद्द, अब विभागीय संसोधन के बाद नये सिरे से निकलेगी बहाली।
ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने उन्हें बताया कि ऊर्जा निगम की ओर से वर्ष 2017 सप्लाई / संचरण में सुरु किये गए एजेंसी प्रथा की ओर दिलाते हुए कहना चाहता है की जब से यह प्रथा सुरु की गई तब से लेकर आज तक उन एजेंसियों के द्वारा कार्यरत विद्युत कर्मियों का शोषण लगातार जारी है।
अजय राय ने बताया कि निगम के अंदर कार्यरत एजेंसियां हर माह लगभग 28 % मुनाफा निगम से कमा रही है मगर विधुत कर्मियों को समय पर माहवारी का भुगतान नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में रांची ,मेदिनीनगर ,धनबाद ,गिरिडीह ,दुमका ,हजारीबाग ,जमशेदपुर सप्लाई एरिया बोर्ड और संचरण जोन जिसमे ,रांची ,जमशेदपुर ,दुमका ,मेदिनीनगर ,हजारीबाग आदि में आज राज्य के किसी भी सप्लाई एरिया और संचरण जोन में इसकी जाँच कराकर देखा जा सकता है।
मान्यवर एक ओर निगम इतने घाटे में जा रहा है वही एजेंसियों को 2017 से लेकर 2021 तक 75 करोड़ से भी ज्यादा की राशि कमिसन के रूप में दी जा चुकी है जिसपर निगम की ओर से रोक लगाया जाना चाहिए और पूर्व की ब्यवस्था बहाल करनी चाहिए जिसपर राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने भी अपनी पूर्व की कई जनसभाओं में कही है ।
इन्हे भी पढ़े :-हाई कोर्ट ने सीबीआई को लगाई फटकार कहा बाबुओ की तरह काम कर रही है सीबीआई,29 अक्टूबर को सीबीआई निदेशक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होने का निर्देश ।
श्रमिक संघ के मांग पत्र को देखने के उपरांत सीएमडी अविनाश कुमार ने आश्वासन दिया कि श्रमिक संघ की मांगों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने ट्रांसमिशन में एरियर भुगतान को लेकर विभाग की ओर से आवश्यक कारवाई करने का आदेश सम्बंधित अधिकारी को दिया। साथ ही उन्होंने ग़ढ़वा जिला के बिसनपुरा के बिनोद कुमार के दुर्घटना में हुई मिर्त्यु व सहायक अभियन्ता के ऊपर कारवाई व इस सम्बन्ध में आवश्यक जांच के साथ साथ पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलवाने को लेकर आवश्यक कारवाई की भी बात कही।
इन्हे भी पढ़े :-बासुकीनाथ टोल नाका में प्रवेश शुल्क के नाम पर अवैध वसूली, प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा जांच में सही पाया गया दो दिनों में ठेकेदार से मांगा गया जबाब