11 37

विधायक अंबा प्रसाद ने मंत्रियों से की मुलाकात, पारा शिक्षकों का मामला उठाया

कैबिनेट की बैठक से पूर्व बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिव, हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति पूर्ण करने समेत खाली पदों पर जल्द बहाली की बात कही. साथ ही पारा शिक्षकों के वेतनमान संबंधी मांगों पर कैबिनेट से निर्णय कराने का अनुरोध किया.

पंचायत सचिव नियुक्ति मामले पर की बात
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कैबिनेट बैठक से पूर्व अंबा प्रसाद वर्षों से अटकी नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने को लेकर लगातार लोगों से मिल रहीं थीं. उन्होंने हाईस्कूल शिक्षक अभ्यर्थियों, पंचायत सचिव अभ्यर्थियों और पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों से मिलकर उनकी मांगों को सुना. इसे लेकर आज कैबिनेट से पूर्व मंत्रियों से भी मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें

शाकंभरी बिल्डर समेत तीन कंपनियों पर इनकम टैक्स रेड की खबर

इस दौरान अंबा ने सभी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 21/2016 के अंतर्गत 25% सीटों पर सीधी नियुक्ति पर ध्यान देने की बात कही. साथ ही हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के तहत 11 गैर अनुसूचित जिलों पर नियुक्ति के अंतिम परीक्षा फल का प्रकाशन करने पर, हिस्ट्री सिविक्स के अनुशंसित अभ्यर्थियों को सेवा देने और पारा शिक्षकों के मानदेय तथा वेतनमान पर संशोधन संबंधी विभिन्न मांगो पर आवश्यक कार्रवाई करने पर विचार करने की बात कही.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share via
हिन्दी हिन्दी English English
Live Updates COVID-19 CASES