सिमडेगा : नए एसपी के कार्यभार संभालते ही तस्करों में हड़कंप, डेढ़ करोड़ का 126 किलो गांजा बरामद
शंभू कुमार सिंह
सिमडेगा पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 126 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है। जिले के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद अर्शी के कार्यभार संभालने के कुछ ही दिनों बाद इस कार्रवाई ने तस्करों में खलबली मचा दी है।
एसपी मोहम्मद अर्शी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को ओडिशा के रास्ते गांजा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर एसडीपीओ बैजू उरांव और डीएसपी हेडक्वार्टर रणवीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने बांसजोर में निगरानी शुरू की। इसी दौरान ओडिशा की ओर से एक कार तेजी से सिमडेगा की ओर आती दिखी। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की।
पुलिस ने पीछा शुरू किया और ठेठईटांगर पुलिस ने गडगड़ झरिया पुल के पास घेराबंदी की। कार जैसे ही पुल के पास पहुंची, पुलिस को देखकर चालक और उसके दो साथियों ने कार छोड़कर नदी में कूदकर फरार होने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर तलाशी ली, जिसमें 126 किलो गांजा बरामद हुआ।
एसपी ने बताया कि बरामद गांजा की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है। पुलिस फरार तस्करों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई से जिले में नशा तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।