Screenshot 2024 10 08 17 54 05

रामगढ़ हादसे पर बाबूलाल मरांडी का सरकार पर तीखा प्रहार

रामगढ़ हादसे पर बाबूलाल मरांडी का सरकार पर तीखा प्रहार

झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस हादसे को “हादसा नहीं, हत्या” करार देते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “यह हत्या उस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार की लापरवाही से हुई है, जो दिन के उजाले में चल रहे अवैध कारोबार से आंखें मूंदे बैठी है।” मरांडी ने आरोप लगाया कि रामगढ़, धनबाद, हजारीबाग, और बोकारो में अवैध खनन का काला कारोबार पुलिस और सरकारी संरक्षण में फल-फूल रहा है।उन्होंने कहा, “CCL ने खदान बंद कर दी थी, लेकिन राज्य सरकार के नाक के नीचे माफिया ने इसे फिर से शुरू कर दिया। यह सरकार की नाकामी नहीं, तो और क्या है?” मरांडी ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की और कहा कि सरकार को हर एक जान का हिसाब देना होगा।

रामगढ़ में बड़ा हादसा: CCL के करमा प्रोजेक्ट सुगिया में चाल धंसी, 8-10 लोग फंसे ! चार शव बाहर निकाले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via