रामगढ़ हादसे पर बाबूलाल मरांडी का सरकार पर तीखा प्रहार
रामगढ़ हादसे पर बाबूलाल मरांडी का सरकार पर तीखा प्रहार
झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस हादसे को “हादसा नहीं, हत्या” करार देते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “यह हत्या उस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार की लापरवाही से हुई है, जो दिन के उजाले में चल रहे अवैध कारोबार से आंखें मूंदे बैठी है।” मरांडी ने आरोप लगाया कि रामगढ़, धनबाद, हजारीबाग, और बोकारो में अवैध खनन का काला कारोबार पुलिस और सरकारी संरक्षण में फल-फूल रहा है।उन्होंने कहा, “CCL ने खदान बंद कर दी थी, लेकिन राज्य सरकार के नाक के नीचे माफिया ने इसे फिर से शुरू कर दिया। यह सरकार की नाकामी नहीं, तो और क्या है?” मरांडी ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की और कहा कि सरकार को हर एक जान का हिसाब देना होगा।