रांची में होनेवाले भारत-न्यूजीलैंड T-20 मैच 19 नवंबर के लिए JSCA में 15 नवंबर से मिलेंगे मैच के टिकट।

रांची में होनेवाले भारत-न्यूजीलैंड T-20 मैच 19 नवंबर के लिए JSCA में 15 नवंबर से मिलेंगे मैच के टिकट।

जेएससीए स्टेडियम रांची में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जानेवाले टी-20 मैच का सबसे महंगा टिकट नॉर्थ पवेलियन स्थित प्रेसिडेंट एनक्लोजर का रखा गया है. इस टिकट का मूल्य 9000 रुपये है. इसके बाद कॉरपेरेट लॉउंज (नॉर्थ पवेलियन) के
टिकट का मूल्य 8000 रुपये, एमएस धौनी पवेलियन (साउथ पवेलियन) के लग्जरी पार्लर ईंसट का टिकट 5500 रुपये,

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- छठ घाटों में कोविड-19 टीकाकरण,विशेष कैंपों में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था।

हॉस्पिटेलिटी बॉक्स (नॉर्थ पवेलियन) का 5000 रुपये व कॉरपेरेट बॉक्स का 4000 रुपये का टिकट है. आम लोगों के लिए भारत न्यूजीलैंड टी-20 मैच के लिए टिकटों की बिक्री 15 नवंबर से नॉर्थ पवेलियन से शुरू की जायेगी. सुबह 10 बजे से शामपांचबजे तक टिकट स्टेडियम के पश्चिम गेट के पास बने अलग-अलग काउंटर से लिये जा सकेंगे.

इन्हे भी पढ़े :- धनबाद के बलियापुर में दो परिवारों ने किया धर्म परिवर्तन, गांव के लोगो ने दोनों परिवार को गांव छोड़ने का दिया अल्टीमेटम।

Share via
Send this to a friend