कोडरमा में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: दो गिरफ्तार, हथियार और मशीनरी जब्त, देखे वीडियो
कोडरमा में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: दो गिरफ्तार, हथियार और मशीनरी जब्त, देखे वीडियो
कोडरमा, 06 जून : कोडरमा के ढाब थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरियाडीह जंगल में वन विभाग और ढाब थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध खनन के खिलाफ कड़ा कदम उठाया। इस ऑपरेशन में दो आरोपियों, गोरियाडीह निवासी सुदामा मिस्त्री और बसंत मांझी, को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर, कंप्रेसर मशीन, मोटरसाइकिल, एक राइफल, एक देसी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस और 6 खाली खोखे बरामद किए गए।
वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीएफओ के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि गोरियाडीह जंगल में हरे पत्थर का अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है। छापेमारी के दौरान कई लोग मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस और वन कर्मियों ने दो आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस अवैध खनन का मास्टरमाइंड गिरिडीह का अरविंद रावत है, जो वर्तमान में कोडरमा के इंदरवा में रहकर इस गैरकानूनी गतिविधि को संचालित कर रहा था।
रविन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अवैध खनन और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही, अरविंद रावत के खिलाफ भी ढाब थाना में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध खनन के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।
गौरतलब है कि गोरियाडीह जंगल में अवैध खनन कोई नई बात नहीं है। बीते 30 मार्च को भी पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने हमला किया था, जिसमें ढाब थाना प्रभारी रवि पंडित घायल हो गए थे और पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। उस घटना के बाद 10 लोगों को जेल भेजा गया था, जिनमें से एक आरोपी, कपिल तुरी, की हाल ही में जेल में तबीयत बिगड़ने के कारण मृत्यु हो गई।
जाहिर है वन विभाग और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।