सिमडेगा पुलिस की बड़ी कामयाबी: ओडिशा से बिहार ले जाए जा रहे 12.3 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

शंभू कुमार सिंह
सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को 12 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम. अर्शी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
एसपी एम. अर्शी ने प्रेस वार्ता में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ओडिशा से एक यात्री बस के जरिए अवैध रूप से गांजा बिहार ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सिमडेगा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने बांसजोर के खम्मन टांड़ इंटर-स्टेट चेकपोस्ट पर ओडिशा से सिमडेगा की ओर आ रही एक यात्री बस की तलाशी ली। इस दौरान बस में सवार दो तस्करों, लाल बाबू और अमित कुमार, को 12.3 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया। दोनों तस्कर बिहार के रहने वाले हैं और उन्हें गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया है।
एसपी ने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई से न केवल तस्करी पर अंकुश लगता है, बल्कि समाज की युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने में भी मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि ऐसी एक कार्रवाई कम से कम 10 परिवारों की युवा पीढ़ी को नशे की चपेट में आने से बचा सकती है।
सिमडेगा पुलिस मादक पदार्थों और अन्य अवैध तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। एसपी ने स्पष्ट किया कि सिमडेगा के रास्ते किसी भी तरह की अवैध तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और गांजा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।







