Bihar Weather Update: 22 अगस्त से बिहार में झमाझम बारिश मौसम विभाग ने पूर्वानुमान
Bihar Weather Update: 22 अगस्त से बिहार में झमाझम बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. इसके मुताबिक 23 अगस्त से 24 अगस्त के बीच नौ जिलों में भारी बारिश होगी. इन नौ जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल और कटिहार शामिल है. इसके अलावा पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में काफी अधिक मात्रा में वर्षा होने का पूर्वानुमान है. वहीं, पटना सहित अधिकतर जिलों में ठनका की चेतावनी है.
ED NEWS : हेमंत सोरेन को ईडी ने फिर भेजा समन, 24 अगस्त को जोनल ऑफिस में हाजिर होने को कहा
जाहिर है की समस्तीपुर में 22 अगस्त को ठनका का अलर्ट है. वहीं, यहां डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 19 से 23 अगस्त तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. कहीं-कहीं हल्की वर्षा का अनुमान है. अभी एक-दो दिनाें तक बारिश की संभावना कम है. 22 अगस्त के बाद से वर्षा में वृद्धि होने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.