झारखंड मंत्रालय मे चल रही केबिनेट की बैठक समाप्त, 9 प्रस्ताओं पर लगी मोहर
झारखंड मंत्रालय मे चल रही केबिनेट की बैठक समाप्त, 9 प्रस्ताओं पर लगी मोहर
झारखंड मंत्रालय में चल रही कैबिनेट की बैठक समाप्त
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक
झारखंड मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में कुल 9 प्रस्ताव पर हुई चर्चा लगी मोहर
नए साल की पहली कैबिनेट की बैठक समाप्त
महानिदेशक की नियुक्ति नियमावली 2025 के गठन की स्वीकृति।नियुक्ति नियमावली का गठन,नाम निर्देशन समिति का गठन होगा।पैनल तैयार कर किया जाएगा चयन।अब upsc को भेजने की ज़रूरत नही होगी।
पुलिस महानिरीक्षक के चयन के लिए नियुक्ति नियमावली
शिक्षा और सेवा के पदों में वृद्धि करने का प्रस्ताव पारित
सभी प्रखंडों के लिए शिक्षा पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे
झारखंड विधानसभा का द्वितीय बजट सत्र 24 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक
गुणवत्तापूर्ण एवं सम चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देवघर जिले में नए एम्स स्थापित करने के लिए जाने वाले mou प्रारूप पर स्वीकृति
सदन प्रसाद तत्कालीन प्रशाखा पदाधिकारी उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग को आर्थिक लाभ के साथ अवर सचिव कोटि के पद पर प्रोन्नति
फ्री बजट कार्यशाला की आयोजन के लिए वित्तीय नियमावली के तहत सीमा अखोरी और उनकी टीम का नॉलेज पार्टनर के तौर पर चयन
अनुसंधी कंपनियों में प्रबंध निदेशक एवं निदेशक के पदों में नियुक्ति के लिए संशोधन