A young man was shot dead and 13 lakh rupees were looted in broad daylight near the house of Union Minister of State for Defence, Sanjay Seth.

झारखंड पुलिस को बोकारो में मिली बड़ी सफलता, 24 घंटे के अंदर चोरी के मामले का हुआ उद्वेदन।

झारखंड पुलिस को बोकारो में मिली बड़ी सफलता, 24 घंटे के अंदर चोरी के मामले का हुआ उद्वेदन।

Jharkhand police got a big success in Bokaro, the theft case was solved within 24 hours.
Jharkhand police got a big success in Bokaro, the theft case was solved within 24 hours.

बोकारो:बोकारो जिले के बालीडीह पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी के घटना का उदभेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी किये गए 12 वोल्ट के चार बैटरी, चोरी मामले मे उपयोग किये गए रिंच आदि के साथ दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने बताया की पांच जनवरी की रात रेलवे स्टेशन के समीप लगे जिओ के टावर मे लगे डीजी के चार बैट्री चोरी की गई थी,

IMG 20250107 WA0157

उसके सुपरवाइजर उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद मामले की जानचोपरान्त गठित टीम ने मामले का उदभेदन किया है, गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.इस मामले एक अन्य अपराधी अभी भी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via