IMG 20240901 WA0010 scaled

मेडिका, राँची के डॉ. धनंजय टीसीटी, अमेरिका द्वारा आमंत्रित किये जाने वाले बिहार-झारखण्ड के पहले हृदय रोग विशेषज्ञ

राँची के हृदय रोग विभाग ने एक बार फिर वैश्विक स्तर पर उपलब्धि की हासिल:

IMG 20240901 WA0011

मेडिका, राँची के हृदय रोग विभाग ने एक बार फिर वैश्विक स्तर पर उपलब्धि हासिल की है।
डॉ. धनंजय बिहार-झारखण्ड के पहले हृदय रोग विशेषज्ञ (cardiologist) है जिनके द्वारा किये गए जटील केसों पर व्याख्यान देने अमेरिका की सबसे बड़ी संस्था टीसीटी, यूएसए द्वारा आमंत्रित किया गया है। 27-30 अक्टूबर को डॉ. धनंजय अमेरिका में विश्व के कई देशों से आएं हृदय रोग विशेषज्ञों के बीच व्याख्यान देंगे…..

आजसू बुद्धिजीवी मंच का शपथ ग्रहण सह सम्मान समारोह सम्पन्न

इसके पूर्व भी मेडिका के डॉ. धनंजय यूरो पीसीआर,पेरिस, सीटीओ क्लब जापान, एआईसीटीई एशिया पीसीआर में भी आमंत्रित और सम्मानित किए जा चुके है।
मेडिका के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विजय मिश्र ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि मेडिका हॉस्पिटल में अनुभवी, श्रेष्ठ डॉक्टरों की टीम है जिन्हें समय-समय पर वैश्विक सम्मान मिलना झारखण्ड के लिए गौरव की बात है……

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via