Screenshot 2024 09 07 19 33 51 933 com.whatsapp scaled

 9 सितंबर 2024 को गांडेय प्रखंड अंतर्गत ताराटांड़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम,सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे परिसंपत्तियों का वितरण

उपायुक्त व आरक्षी अधीक्षक ने मुख्यमंत्री आगमन को ले पंडाल का लिया ज्याजा दिए कई निर्देश:

Screenshot 2024 09 07 19 33 41 778 com.whatsapp
Chief Minister’s arrival at Keludih football ground in Taratand

गांडेय:  नौ सितंबर को गांडेय प्रखंड अंतर्गत ताराटांड़ थाना क्षेत्र के केलुडीह फुटबाल मैदान में मुख्यमंत्री की आगमन है.जहां मुख्यमंत्री आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित के साथ सभा को संबोधित करेंगे.जहां भारी संख्या में जनता का जुटान माना जा रहा है.जिसकी तैयारी को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व आरक्षी अधीक्षक डा बिमल कुमार ने तैयारीयों का लिया जायजा।

गढ़वा के अधिवक्ताओं ने झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को किया धन्यवाद, अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार।
मौजूद पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए की आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि धनबाद व गिरिडीह जिला सटे रहने के कारण कैलुडीह फुटबॉल मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का स्थाल चयन किया गया है।
जिसकी तैयारी लगभग पुरी कर ली गई है।
इह दौरान डीसी व एसपी समेत अन्य पदाधिकारीयों ने हेलीपेड,ग्रीन रुम, शौचालय,सभा मंच,बेरीकेटेड , रास्ता ,वाहन पार्किंग समेत विधि व्यवस्था का जायजा लेते हुए मौजूद पदाधिकारियों को निर्देश दिया

रांची में कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक, जातीय गणना और पिछड़े वर्गों के लिए अलग विभाग बनाने का प्रस्ताव होगा पारित

मौके पर उप नगर आयुक्त विशाल दिप खलको उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी,अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत या बिस्फुटे, डीपीआरओ अंजना भारती,बिडिओ निशात अंजुम,सीओ मनोज कुमार, पूर्व जिप सदस्य बबली मरांडी,पंसस पवन कुमार अग्रवाल, एसडीपीओ बिनोद रवानी, गांडेय इन्स्पेक्टर कमाल खान, ताराटांड़ थाने कि पुलिस समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via