श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर CM हेमंत सोरेन करेंगे उच्चस्तरीय बैठक
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। यह बैठक दोपहर 12 बजे रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित होगी, जिसका आयोजन बाबा बैद्यनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के तहत किया जा रहा है।
आगामी 11 जुलाई से 9 अगस्त तक देवघर में आयोजित होने वाले इस मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं। बैठक में मेले की व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, और सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। मुख्यमंत्री द्वारा सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिव, पुलिस महानिदेशक, दुमका के आयुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पर्यटन निदेशक, और देवघर के उपायुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को इस बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है।
राज्य सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे सुरक्षित व सुगमता से दर्शन कर सकें। इसके लिए मेला क्षेत्र में सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, सुरक्षा व्यवस्था, और आधुनिक तकनीक के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने हाल ही में कहा था कि इस बार मेला प्रबंधन में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्रदान किया जाएगा। साथ ही, वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।