केंद्रीय कोयला (Coal Minister)मंत्री रांची पहुचे ।
बीजेपी महानगर ने आज राँची एयरपोर्ट पर केंद्रीय कोयला (Coal Minister) एवं खान मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी जी का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर एवं माला पहनाकर किया गया। महानगर का नेतृत्व के के गुप्ता कर रहे थें।
इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा ,प्रदेश महामंत्री आदित्य प्रसाद साहु,बालमुकुंद सहाय,महानगर भाजपा अध्यक्ष के. के. गुप्ता, वरुण साहु, बलराम सिंह, रितांकर दत्ता,राकेश सिंह गुड्डू ,सुवेश पाण्डेय, पप्पु जयसवाल,इंद्रजीत यादव,उमेश यादव, सागर यदुवंशी,अर्चना सिंह,मनोज झा,कुश रणदेव, नम्रता सोनी, आदि उपस्थित थे ।