jawan shaw

पंजाब रेजिमेंट में पोस्टेड जवान दशरथ उरांव शव शनिवार को रांची पहुंचा

पंजाब रेजिमेंट में पोस्टेड जवान दशरथ उरांव शव शनिवार को रांची पहुंचा है. जवान दशरथ उरांव का शव बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचा. दशरथ उरांव रातू थाना क्षेत्र स्थित बरजपुर गांव के रहने वाले थे. एयरपोर्ट से उनका शव उनके पैतृक गांव मांडर थाना क्षेत्र के बरगड़ी में ले जाया जाएगा. जहां पारंपरिक रीति रिवाज से अत्येष्टि कार्यक्रम होगा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसे भी पढ़े :-

बरकट्ठा थाना क्षेत्र से जेपीसी उग्रवादी संगठन का सदस्य लक्ष्मण तूरी गिरफ्तार

बता दें कि जवान दशरथ उरांव 26 पंजाब रेजिमेंट में ईएमई सेक्शन में नायक के पद पर कार्यरत थे. वे मूल रूप से मांडर थाना क्षेत्र के बरगड़ी के रहने वाले थे उन्होंने बाद में रातू के बरजपुर में घर बनवाया था. जहां उनकी पत्नी शकुंतला कुमारी, एक बेटा आठ साल का अविनाश उरांव व एक बेटी तीन साल की श्रेया कुमारी के साथ रहती हैं. पत्नी सरकारी स्कूल की शिक्षिका हैं. उनके दोनों बच्चे मदर इंटरनेशनल स्कूल ब्रांबे में पढ़ते हैं.

इसे भी पढ़े :-

रिम्स में एक बार फिर मरीज के मौत के बाद परिजनों ने हंगामा

जानकारी के अनुसार दशरथ 23 जुलाई 2003 को सेना में बहाल हुए थे वे पंजाब रेजिमेंट में और पंजाब में ही पदस्थापित थे. शुक्रवार को यूनिट परिसर में ही ब्रेन हेमरेज हो गया, जिससे उनकी मौत हो गई. रेजिमेंट के साथी जवानों ने ही उनकी मौत की सूचना परिजन को दी थी.

Share via
Send this to a friend