देवघर एयरपोर्ट का नाम चेंज में राजनीतिक मोड़ लेलिया
देवघर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट के निर्माण का काम चालू है. अब यह अंतिम चरण में पहुंच चूका है. साथ ही इस पर राजनीतिक रस्साकशी भी जारी है. सीएम हेमंत सोरेन ने 12 अगस्त को केंद्र को चिट्टी लिखी. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आग्रह किया कि देवघर एयरपोर्ट का नाम बाबा बैद्यनाथ के नाम पर किया जाये. इस एयरपोर्ट के निर्माण पर 800 करोड़ की लागत आयी है. इसमें झारखंड सरकार का अंशदान 600 करोड़ है. अब गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने सीएम के इस दावे पर सवाल उठाये हैं. उनसे इस पैसे के भुगतान का हिसाब मांगा है.
निशिकांत दुबे ने ट्विटर पर सीएम को घेरा है. उनसे कहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पिछले दो सालों से 50 करोड़ का बकाया नहीं दिया गया है. एप्रोच रोड बनाने के नाम पर राज्य सरकार के स्तर से राजनीति हुई. इसके अलावे 600 करोड़ के भुगतान मामले में भी सरकार झूठ बोल रही है. 600 करोड़ के भुगतान की बात कही जा रही. राज्य सरकार बताये कि इस पैसे का हिसाब उसने कब कब दिया.
निशिकांत के मुताबिक देवघर एयरपोर्ट ने सफलता की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है. 12 अगस्त को कैलिब्रेशन टेस्ट में एयरपोर्ट सफल हो गया. इसके साथ अगले कुछ दिनों में अन्य कागजी व तकनीकी कार्यवाही पूरी कर ली जायेंगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों की चार सदस्यीय टीम ने गुरुवार को कैलिब्रेशन फ्लाइट के माध्यम से एयरपोर्ट पर लैंडिंग की थी. रांची से फ्लाइट से यह उड़ान भरी गयी थी. नव निर्मित एयरपोर्ट पर इसकी लैंडिंग करायी गयी थी. इसके बाद अधिकारियों ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में माथा टेककर एयरपोर्ट के रनवे के दोनों छोर से उड़ान भरी. दोनों छोर से लैंडिंग कर सफलतापूर्वक टेस्टिंग पूरा किया. रनवे से उड़ान भरने के बाद यह साफ हो गया कि यहां लगे सारे उपकरण और ट्रैफिक कंट्रोल उपकरण दुरूस्त और उपयोगी हैं.
इसे BHI पढ़े :-
बरकट्ठा थाना क्षेत्र से जेपीसी उग्रवादी संगठन का सदस्य लक्ष्मण तूरी गिरफ्तार