उपायुक्त कंचन सिंह ने परिवार संग किया रामरेखा धाम का दौरा, जिले की सुख-शांति के लिए की पूजा
सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा कंचन सिंह ने अपने परिवार के साथ पवित्र तीर्थ स्थल रामरेखा धाम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले की सुख, समृद्धि और शांति के लिए विधिवत पूजा-अर्चना की।
उपायुक्त ने रामरेखा धाम परिसर का निरीक्षण कर इसके धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन महत्व की सराहना की। उन्होंने धाम के समग्र विकास की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया और साफ-सफाई, श्रद्धालुओं की सुविधाओं, आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण तथा प्रचार-प्रसार जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की।
रामरेखा धाम पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस स्थल का संबंध भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता से है, जो वनवास काल में यहां रुके थे। प्राचीन अवशेषों और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण यह स्थल एक प्रमुख तीर्थ स्थल है।
समिति सदस्यों ने उपायुक्त का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें धाम की परंपराओं, व्यवस्थाओं एवं विकास संबंधी जरूरतों से अवगत कराया। इस अवसर पर धाम के सुनियोजित विकास के लिए उपायुक्त और समिति के बीच सहयोग पर जोर दिया गया।