महिला डीएसपी (DSP)ने दो पुलिसकर्मी विनोद पांडे, सीपी उपाध्याय समेत एक दर्जन लोगों पर छेड़खानी और धक्का-मुक्की का आरोप
राजधानी रांची की एक डीएसपी (DSP)ने रांची के लोअर बाजार थाने में एक आवेदन दिया है। जिसमें महिला डीएसपी ने दो पुलिसकर्मी विनोद पांडे, सीपी उपाध्याय समेत एक दर्जन लोगों पर छेड़खानी और धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है। डीएसपी ने आवेदन में बताया कि घटना पुरानी पुलिस लाइन कैंपस में सोमवार की देर रात को घटी है। पुलिस आवास से सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ युवक तेज आवाज में अश्लील गाना बजा रहे और नशे में थे। तेज आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों को 10 बजे का समय बताते हुए गाना बंद करने को कहा…जिसके बाद नशे में धुत युवक डीएसपी से उलझ गए और उन्हें गलत नीयत से छूने की कोशिश की। डीएसपी ने जिस आरक्षी विनोद पांडे पर आरोप लगाया है। उस आरक्षी ने डीएसपी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर किसी ने उनके खिलाफ कुछ भी कह दिया या उनके खिलाफ कोई आरोप साबित हो जाता है तो वह रिजाइन कर देंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले को लेकर हमने डीएसपी को भी उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया…लेकिन उन्होंने इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। वहीं एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने भी इस पर कुछ भी कहने से बचते दिखाई दिए। आरोप दोनों ओर से लग रहे हैं। लेकिन असल में घटना क्या हुई…यह अभी तक साफ नहीं हुआ है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिसिया जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है।




