E Challan

27 नवंबर 2021 से पुरे राज्य में लागु हुआ इ चालान सिस्टम।

पूरे राज्य में शनिवार से ई-चालान सिस्टम लागू हो जायेगा. ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले जुरमीने की राशि लोग आँन-द-स्पॉट भर सकेंगे.जुर्माना क्सूलने के लिए परिवहन विभाग ने प्रमंडल के सभी आस्टीए, डीटीओ व एमवीआइ और ट्रैफिक पुलिस कोई यश मशीन उालबप कब है. इपॉश मशीनों का उपयोग कैसे हो, इसकी ऑनलाइन ट्रेनिंग शुक्रवार को अधिकारियों व कर्मचारियों को वै गयी.

इन्हे भी पढ़े :-प्रोनति का रास्ता साफ, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी।

राज्य में सबसे पहले इ-चालान सिस्टम की शुरुआत रांची मे ट्रायल के तौर पर की गयी थी. ट्रायल सफल होने के बाद अब पूरे राज्य में लागू किया जा रहा है. जुमना जमा करने के लिए. अब लोगों को आर्टीए (रोड ट्रांसपोर्ट आथाटी), डीटीओ और एमवीआइ आफिस के चक्कर नहीं लगाने पढेंगे.

इन्हे भी पढ़े :-गुमला में नक्सलियों ने नए ठाणे को बम से उड़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via