बेरमो विधायक अनूप सिंह ED दफ्तर पहुँचे पूछताछ शुरू
बेरमो विधायक अनूप सिंह ED दफ्तर तो पहुंचे लेकिन उन्होंने मीडिया से बात नहीं की आज उनका बॉडी लैंग्वेज काफी डल था यानी कह सके तो कोई भय उन्हें सता रहा था जाहिर है झारखंड सरकार गिराने को लेकर विधायक खरीद फरोख्त मामले में आज ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए बेरमो विधायक जयमंगल सिंह ऊर्फ अनुप सिंह हिनू स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। वे कुछ देर पहले ही ईडी कार्यालय पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की। वे गाड़ी से उतरे और सीधा ईडी कार्यालय के भीतर चले गए।
16 दिसंबर को ईडी ने भेजा था समन
बताते चलें कि ईडी की ओर से विधायक अनुप सिंह को 16 दिसंबर को हाजिर होने का समन जारी किया गया था। इस नोटिस में उन्हें 24 तारीख को रांची जोनल ऑफिस आने को कहा था। बीते नौ नवंबर को ईडी ने विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में जांच के लिए एफआईआर दर्ज किया था।