ED:-इंजीनियर वीरेंद्र राम की संपत्ति, नौकरी और टेंडर के खेल की पूरी जानकारी मांगी, कई सरकारी अधिकारी रडार में
ED
प्रेरणा चौरसिआ
Drishti Now Ranchi
100 करोड़ की संपत्ति के मालिक वीरेंद्र राम अभी ईडी की हिरासत में है , ईडी ने वीरेंद्र राम का फोन काफी समय से सर्विलांस पे रखा हुआ था | इस दौरान वीरेंदर राम ने अपने कई सहियोगी और अधिकारियो से बात की जिसकी भनक ईडी को हो गई है | वीरेंद्र राम को सस्पेंड करने की अनुशंसा विभाग द्वारा कर दी गयी है। ऐसे कई सरकारी अधिकारी ईडी की रडार में है |
क्या क्या पूछा ईडी ने
वीरेंद्र राम को हिरासत में लेने के बाद ईडी ने उनसे उनके पास से बरामद सारे संपत्ति का हिसाब माँगा |ईडी ने राज्य सरकार को भेजी चिट्ठी में यह भी पूछा है कि वीरेंद्र राम ने अपनी संपत्ति के संबंध में सरकार के पास क्या जानकारी रखी है। अगर वीरेंद्र राम ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है तो उसकी जानकारी साझा करने की अपील की है। ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग, आरइओ और जल संसाधन विभाग को पत्र लिख कर कार्यपालक अभियंता व मुख्य अभियंता के पद पर रहते हुए उसके द्वारा निबटाये गये टेंडर की भी जानकारी मांगी है। ईडी ने वीरेंद्र राम के संबंध में अब तक लगे आऱोप की भी जानकारी मांगी है।
ईडी ने राज्य सरकार को लिखी चिट्ठी
एक तरफ ईडी वीरेंद्र राम से पूछताछ कर रही है, तो दूसरी तरफ सरकार से चिट्ठी लिखकर अहम जानकारी मांगी गयी है। ईडी वीरेंद्र राम से टेंड मैनेज करने की पूरी जानकारी के साथ- साथ उन लोगों के नाम पूछ रही जो इस खेल में शामिल है। ईडी साथ ही राज्य सरकार से भी सवाल कर रही है। ईडी ने एक खत लिखकर राज्य सरकार से ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम की संपत्ति की जानकारी मांगी है। इतना ही नहीं इस चिट्ठी में ईडी ने यह भी सवाल किया है कि अब तक वीरेंद्र राम द्वारा निबटाये गये टेंडर और सरकारी बंगला आवंटन के साथ- साथ इनकी नौकरी से जुड़ी डिटेल भी मांगी है।
ईडी वीरेंद्र राम से कर रही है पूछताछ
ईडी ने सरकार को लिखी चिट्ठी में वीरेंद्र राम की संपत्ति, अबतक की नौकरी, टेंडर के निपटारे सहित कई अहम जानकारियां मांगी है। दूसरी तरफ वीरेंद्र राम से अभी पूछताछ जारी है। हिरासत के पहले दिन इडी ने वीरेंद्र राम से छापेमारी के दौरान मिले रुपए, दस्तावेज, गहनों के संबंध में सवाल किया।