फुल बसिया रेलवे साइडिंग के पास हाइवा में आगजनी, राहुल दुबे गैंग ने ली जिम्मेदारी
लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत फुल बसिया रेलवे कोयला साइडिंग के पास बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक हाइवा में आग लगा दी। घटना में हाइवा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि गाड़ी साइडिंग से अलग खड़ी थी और उसमें कोयला लोड नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचे अपराधियों ने फायरिंग भी की और एक पर्चा छोड़कर फरार हो गए। पर्चे में राहुल दुबे गैंग ने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए धमकी दी है कि बिना उनके संगठन से संपर्क किए काम करना भारी पड़ेगा।
घटना की सूचना मिलते ही बरियातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पर्चे को कब्जे में लेकर अपराधियों की तलाश तेज कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना से दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।