गम्हरिया में सनसनीखेज वारदात : एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या
सरायकेला-खरसावां : शुक्रवार देर शाम गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव उनके घर में फंदे से लटके हुए पाए गए। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत और शोक की लहर पैदा कर दी है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि पूरा परिवार दो दिनों से घर से बाहर नहीं निकला था और घर से दुर्गंध आने पर शक हुआ। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। अंदर का मंजर देख पुलिस भी सन्न रह गई, एक ही परिवार के चारों सदस्य फंदे से लटके मिले।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कृष्ण कुमार कैंसर से पीड़ित थे जिससे पूरा परिवार गहरे डिप्रेशन में था। घटना की गंभीरता को देखते हुए गम्हरिया के बीडीओ अभय द्विवेदी और सीओ अरविंद वेदिया भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है।