लातेहार में पुलिस को बड़ी सफलता, JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादी ढेर
लातेहार पुलिस को शनिवार सुबह एक बड़े ऑपरेशन में सफलता मिली है। झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा (JJMP) के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और उनके सहयोगी प्रभात लोहरा एक मुठभेड़ में मारे गए। यह मुठभेड़ लातेहार के इचवार जंगल में हुई, जिसमें पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया।
लातेहार के एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान की शुरुआत गुप्त सूचना के आधार पर हुई। पुलिस को जानकारी मिली थी कि 10 लाख का इनामी उग्रवादी पप्पू लोहरा अपने दस्ते के साथ इचवार जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
ऑपरेशन के दौरान उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा और प्रभात लोहरा मारे गए। इस मुठभेड़ को पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि पप्पू लोहरा लंबे समय से कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल था।
पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की है। मामले की जांच जारी है, और क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।