G20

जी 20 की अध्यक्षता भारत को गौरवान्वित करने वाला_आरती कुजूर

G20

प्रेरणा चौरसिया

रांची

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश के द्वारा अलबर्ट एक्का चौक पर भारत को जी 20 की मेजबानी करने का अवसर मिलने देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिया। साथ ही भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वनाथी श्रीनिवासन जी का भी धन्यवाद कहा जिसके निर्देशन में पूरे देश में G20 के सदस्य देशों के स्वागत का कार्यक्रम चल रहा है।
झारखंड में महिला मोर्चा स्वागत कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच G 20 के बारे में बताने का कार्य कर रही है l अल्बर्ट एक्का चौक में आयोजित इस स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर द्वारा किया गया।

श्रीमती कुजुर ने कहा कि भारत के लिए जी-20 की अध्यक्षता मिलना हर एक भारतीय के लिए गर्व की बात है,G 20 विश्व के 20 देशों का समूह है जो मिलकर पूरे दुनिया की आर्थिक चुनौतियों,विकास,पर्यावरण संतुलन,वैश्विक बीमारी जैसे मुद्दे पर साथ ही इन समस्या से इन देशों पर पड़ने वाले प्रभाव और अपनी जनता की सुरक्षा इनकी प्राथमिकता होगी।

कहा कि,चूंकि भारत की परंपरा वसुधैव कुटुंबकम् की रही है तो भारत को अतिथि देवो भवः के भाव को दिखलाने,लोगों को वसुधैव कुटुंबकम् का ज्ञान देने का साक्षात अनुभव कराएगा,इसकी मेजबानी से विश्व के आर्थिक पटल पर भारत एक मजबूत चेहरा के रूप में उभरेगा तथा दुनिया के देशों से मधुर संबंध बनाने का मौका भी भारत को मिलेगा l
मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर जी ने मोदी जी को धन्यवाद तथा आभार व्यक्त करते हुए बताया हमारा देश मोदी जी के नेतृत्व में विकसित देशों की श्रेणी में पहुंच रहा है l

इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष और मांडर की पूर्व विधायक श्रीमती गंगोत्री कुजूर जी,भाजपा की वरिष्ठ नेत्री माया सिंह सिसोदिया,प्रदेश महामंत्री मंजूलता दुबे,महामंत्री श्रीमती सीमा सिंह,G 20 कार्यक्रम की प्रदेश प्रभारी सह प्रदेश मंत्री रेनू तिर्की,महानगर के अध्यक्ष श्री केके गुप्ता ,दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल प्रभारी श्रीमती पिंकी खोया, मीडिया प्रभारी नीलम चौधरी ,सह मीडिया प्रभारी सुश्री सोनी हेंब्रम, कार्यालय मंत्री बबीता वर्मा ,सह कार्यालय मंत्री रेखा महतो,कार्यसमिति सदस्य पुनीता राय,अमिता भाटिया,रीता क्षेत्री,शोभा सिंह,रांची महानगर की जिला अध्यक्ष अनिता वर्मा, दिव्या साहू,रेणुका पासवान,रिंकू तमांग, अर्चना सिंह,पुष्पा चौधरी,मुन्नी देवी,पूनम देवी इत्यादि महिलाएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via